Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कोरोना के आज 164 नए मामले, 95.46% पहुंचा रिकवरी रेट

164 new cases of corona today

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 164 मामले सामने आए हैं, जबकि 02 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज बैकलॉग मौत का 01 मामला सामने आया है। प्रदेश में आज 272 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 2,510 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 39 हजार 537 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 24 हजार 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,086 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 04 रह गई है। वहीं आज 70,006 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

164 new cases of corona today

Back to top button