highlightPithoragarh

उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच 14 किलोमीटर पैदल चलकर 16 लोगों ने बचाई जान

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ़: उत्तराखं डमें बर्फबारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई रास्ते अभी बर्फबारी के कारण बंद हैं। वहीं, थल-मुनस्यारी मार्ग पर बर्फ जमी होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप है। थल से मुनस्यारी की ओर जा रहे यात्रियों के वाहन कालामुनि में फंस गए। यात्रियों को माइनस दो डिग्री तापमान में कालामुनि मंदिर में खिचड़ी खाकर रात गुजारनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि 16 यात्री जान जोखिम में डालकर 14 किमी पैदल चलकर मुनस्यारी पहुंचे। शुक्रवार को मुनस्यारी के कालामुनि क्षेत्र में दिन भर बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के कारण शाम के समय मुनस्यारी की ओर जा रहीं कई वाहन फंसे हुए हैं। उनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ वाहन चालकों ने किसी तरह अपने वाहन निकाले। जबकि कुछ अब भी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button