Big News : उत्तराखंड : चिवां गाँव में आपदा के दौरान देवदूत बना 15 गढ़वाल रायफल का जवान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : चिवां गाँव में आपदा के दौरान देवदूत बना 15 गढ़वाल रायफल का जवान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukउत्तरकाशी : उत्तरकाशी में आई आपदा से आज पूरा देश वाकिफ है और उस भयानक मंजर से हर प्रदेश वासी सहमा हुआ है. इस आपदा में कई लोगों की जिंदगियां लील हो गई. तभी वहां एसडीआरएफ, पीआडी औऱ जिले के डीएम आशीष चौहान मसीहा बने. लेकिन इस बीच देश का रक्षक एक ऐसा भी है जो की आपदा के दौरान लोगों के लिए मसीहा बना.

17-18 अगस्त को चिवां आराकोट बंगाण में भयावह आपदा आई जिससे पूरे आराकोट क्षेत्र में करोड़ों का नुकसान हुआ। शासन केवल आराकोट तक ही पहुँचा जो अब भी वहीं से आपदा राहत के तौर पर काम कर रहा है। लेकिन चिवां गाँव की अगर बात करें तो वहाँ शासन व मीडिया तक खबरें तब पहुँची जब रानीखेत पौड़ी गढ़वाल से 15 गढ़वाल रायफल का जवान देवदूत बनकर पहुँचा जिसने घबराये हुये ग्रामीणों को ढांढस बंधाया और कहा कि मैं हर सम्भव शासन तक चिवां गाँव में हुई क्षति से अवगत कराऊंगा और उस जवान ने ग्रामीणों से सारी फोटो विडियो एकत्रित करते हुए मीडिया तक पहुँचाई। जिसके लिए चिवां के ग्रामीण फौजी को साधुवाद देते हुए प्रशंसा कर रहे हैं।

देश-पहाड़ को ऐसे रक्षक की जरुरत

देश सेवा के साथ-साथ इस जवान ने अपने राज्य, गांव और पहाड़ के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए उम्दा काम किया जिसकी आज गांव के लोग तारीफ कर रहे हैं. देश को औऱ राज्य को ऐसे देश-राज्य प्रेमी और रक्षक की जरुरत है.

आपको बता दें कि जवान दुर्गेश कुमार 15वीं गढ़वाल रायफल का हिस्सा हैं और रानीखेत में तैनात है.

आपको बता दें कि यहीं गाँव के युवाओं ने क्षेत्र में घायल लोगों के इलाज लिए 17000 रूपये चन्दा करके एकत्रित किये। जिसकी सूचना गाँव के भजन चौहान अध्यापक ने दी।

Share This Article