highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : 12वीं के छात्र ने पंखे से लटककर की खुदकुशी, 12वीं में कई बार हो चुका था फेल

ankita lokhandeउधमसिंह नगर : काशीपुर में एक 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण क्या था फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बेटे के इस कदम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला टांडा उज्जैन के गौतमनगर के रहने वाले नरेश पाल सिंह के तीन बेटे बेटियों में सबसे बड़े बेटे चेतन पाल सिंह ने कल शाम अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं जब मृतक चेतन की मां पूनम पाल कमरे में गयी तो नजारा देख हैरान रह गए। बेटे को पंखे में लटका देख परिवार के होश उड़ गए और शोर मचाया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे औऱ घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चेतन के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पिता के पिता ने बताया कि उनका बेटा 12वीं में पढ़ता था और 12वीं में 5 बार फेल हो चुका था। पिता को आशंका है कि इसी के चलते बेटे ने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button