Bageshwarhighlight

उत्तराखंड : 11 वर्षीय लड़की के गले में हुआ दर्द और हो गई मौत

Death-Body

बागेश्वर से एक गजब का मामला सामने आया है जहां एक लड़की के गले में दर्द होने के बाद कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। गांव वालों में खौफ है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला बागेश्वर के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत पप्या का है जहां 11 साल की लड़की के गले में दर्द हुई और 4 घंटे बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले पर ग्राम प्रधान अंजू देवी और उप प्रधान सुंदर सिंह का कहना है कि 29 सितंबर को पप्या गांव की निधिका के गले में अचानक दर्द हुआ। निधिका के परिवार वाले औऱ गांव वाले उसे मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ ले गए जहां अस्पताल पहुंचते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल के प्रभारी डॉ. एसएस गुंज्याल ने बताया कि किशोरी के गले का इंफेक्शन हो सकता है।
उन्होंने गलघोंटू से बच्ची की मौत होने की बात नकारी है। उन्होंने बताया कि मौसम के बदलने से वायरल फीवर की संभावना कुछ ज्यादा बढ़ जाती है। पप्या की प्रधान, उप प्रधान और ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Back to top button