10 हजार शिक्षकों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि इस कोटिकरण औऱ नए फॉर्मूले के अनुसार प्रदेश के 2906 माध्यमिक, जूनियर और बेसिक स्कूल प्रभावित हुए हैं जिनको की दुर्गम की श्रेणी में रखा गया है. आपको बता दें कि इस कोटिकरण से दस हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा…खास बात ये है कि 2906 स्कूलों में पूर्व में सेवाएं दे चुके औऱ वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की पूरी सेवाओं को दुर्गम में ही गिना जाएगा जिससे 10 हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा.
कोटिकरण की लिस्ट जारी
बता दें कि बुधवार को शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी एडी-बेसिक वीएस रावत ने कोटिकरण की लिस्ट जारी की है जिससे कई शिक्षकों के चेहरे खिल उठेंगे. वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी ने सभी सीईओ को लिस्ट ध्यान से जांचने के भी निर्देश दिए हैं. शिक्षा अधिकारी ने 10 मई तक सभी अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि अगर स्तरीय अधिकारियों को कुछ और बदलाव करने की जरुरत लिस्ट में पढ़ती है तो उसे भी किया जाएगा. शिक्षा अधिकारि ने हर सीईओ को लिस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक जांचने के निर्देश दिए. कोटिकरण को अंतिम रुप प्रमाणपत्र के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सभी सीईओ को जांच कर ये भी बताना होगी कि सभी स्कूलों और ऑफिस का कोटिकरण,संसोधन हो चुका है. इसके बाद इस पर सीईओ की मुहर लगेगी