देहरादून: शासन ने 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमें कुछ नए पीसीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने पीसीएस अफसर आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी है। हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर, राहुल कुमार गोयल को अपर आयुक्त कर देहरादून की जिम्मेदारी दी गई।
मोहन सिंह बर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून बनाया गया है। इसके साथ ही शिप्रा जोशी को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया। इनके अलावा ट्रेनिंग कर रहे 6 पीसीएस अधिकारियों को भी अलग-अलग जिलों में तैनाती दी है।