
देहरादून : 11 दिसंबर की शाम से मौसम के मिजाज में बदलाव आया. बीते दो दिनों स बारिश और बर्फबारी के कारण कंपकपा देने वाली ठड़ पड़ी. लोग घरों में दुबके रहे और सड़क किनारे पुलिसकर्मी औऱ लोग अलाव के सहारे ठंड को दूर करते दिखे. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी औऱ बारिश से तापमान में खासी गिरावट आई है.
उत्तराखंड में करीब 30 घंटे से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक लोग ठंड से कंपकपा रहे हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 शहरों में अत्यधिक ठंड के कारण ‘कोल्ड-डे कंडीशन’ घोषित किया.
बता दें कि नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, टिहरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ. देहरादून के अलावा मसूरी, उत्तरकाशी, टिहरी, जोशीमठ, अल्मोड़ा, नैनीताल, मक्तेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे और न्यूनतम तापमान मैदान में 10 डिग्री और पहाड़ों में 5 डिग्री से नीचे दर्ज की गयी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानों से लेकर पहाड़ों तक में अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक गिरा है। पहाड़ों में अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जिससे मैदान में कोल्ड-डे जबकि पहाड़ों में हाई कोल्ड-डे कंडीशन बनी। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।