AlmoraBig News

उत्तराखंड की बेटी श्वेता नागरकोटी केरल में बनी एसडीएम

उत्तराखंडियों का हर और बोलबाला है। चाहे वह फिल्मी जगत हो या छोटे पर्दा। या फिर मैदान क्रिकेट का हो या राजनीति का। बात चाहे देश की सुरक्षा की हो या प्लेन उडा़ने की। हर जगह उत्तराखंडियों ने एक अलग ही पहचान बनाई है। फिर बात चाहे महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट की कर लो या फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले कई दिग्गज अभिनेताओं की या देश की सुरक्षा की बागडोर संभाले अजीत डोभाल और विपिन रावत की हो, हर क्षेत्र में उत्तराखंडियों ने अपना हुनर का जलवा बिखेरा है।

वहीं इसमें उत्तराखंड की एक बेटी का नाम भी जुड़ गया है। जी हां बता दे कि अल्मोड़ा की श्वेता केरल में एसडीएम बन गई है जिससे उस उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के लमगडा़ निवासी श्वेता नगरकोटी को केरल के तिरूवनंतपुरम जिले में उपजिलाधिकारी का पद दिया गया है। केरल कैडर की आईएएस अधिकारी श्वेता को पद मिलने के बाद केरल से लेकर उनके पैतृक निवास अल्मोड़ा लमगड़ा में खुशी का माहौल है।

Back to top button