हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान चेकिंग कर रहे दारोगा ने बाइक सवार युवक को रोका तो वो उनसे उलझ पड़ा। उसे अपने भाई को भी बुला लिया, दोनों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी। जानकारी के मुताबिक घटना सिडकुल थाना क्षेत्र रोशनाबाद की है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट चैकी प्रभारी दिलबर कंडारी कलेक्ट्रेट चैक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार को रोकने पर वह दरोगा से उलझ गया। इसके बाद उक्त युवक ने अपने भाई को भी फोन करके मौके पर बुला लिया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने दरोगा के साथ हाथापाई की। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।