रामनगर: दबिश के लिए आए उप्र पुलिस के एक सिपाही की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई।ग्राम रठोड़ा थाना छपरोली जिला बागपत निवासी राहुल खोकर (32) पुत्र महिपाल सिंह की तैनातीइन दिनों मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली में सिपाही के पद पर थी। शुक्रवार को ठाकुरद्वारा कोतवाली के दरोगा नरेश कुमार के साथ सिपाही राहुल खोकर, संजीव तोमर, शुभम व एक महिला समेत पांच लोग जिला ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में दबिश के लिए आए थे।
कोसी नदी में डूबने से मौत
दोपहर बाद तीन बजे वह रामनगर गिरिजा मंदिर क्षेत्र में पहुंच गए। कोसी नदी में राहुल अपने साथ आए तीन सिपाहियों के साथ नहाने उतर गया। इस दौरान वह डूबने लगा। उसने जान बचाने के लिए हाथ पैर मारे लेकिन वह डूबता चला गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने भी मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। नदी किनारे मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी गिरिजा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों व पुलिस ने उसे तलाशने का कार्य शुरू किया।
एक घंटे बाद वह नदी में मिला
करीब एक घंटे बाद वह नदी में मिल गया। उसे सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ठाकुरद्वारा से अन्य पुलिस कर्मी भी रामनगर पहुंच गए। पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।
दो सिपाहियों से कोतवाली में हुई पूछताछ
मृतक सिपाही के साथ आए दो सिपाहियों को कोतवाली में बैठाया गया। ठाकुरद्वारा के सीओ विशाल यादव व कोतवाल राजेश सोलंकी रामनगर कोतवाली पहुंचे। दोनों ने सिपाहियों से बंद कमरे में पूछताछ की। उधर, रामनगर के कोतवाल व सीओ भी मामले को छिपाते नजर आए। घटना के बाबत जानकारी लेने के लिए उन्होंने फोन नहीं उठाया।