National

US Election: भारत के इस गांव में कमला हैरिस के लिए प्रार्थना, लोग चाहते हैं वहीं बने अमेरिका की राष्ट्रपति

तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बन हुआ है। वहां लोगों को उम्मीद है कि अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ही राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगी। हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लकिन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी। बता दें कि अमेरिका आज अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे।

कमला हैरिस का पैतृक गांव है थुलसेंद्रपुरम

बता दें कि थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी. गोपालन का पैतृक गांव है। कमला की मां श्यामला पूर्व भारतीय राजनयिक गोपालन की बेटी थीं। अगस्त 2020 में यह गांव तक सुर्खियों में आया जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार के रुप में नामित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्म मनाया गया। पार्षद अरूलमोझी ने कहा, हमारी सच्ची प्रार्थना है कि अमेरिकी चुनाव में इस धरती की बेटी की जीत हो और वह दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश की राष्ट्रपति बनें।

ग्रामीणों ने लगाया बैनर

बता दें कि पार्षद ने चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक के अलावा श्री धर्म संस्था मंदिर के मूल देवता के लिए विशेष अर्चना का आयोजन किया है। मंदिर के मूल देवता कमला हैरिस के पूर्वजों के कुस देवता हैं। ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया है। जिसपर कमला हैरिस की तस्वीरें हैं और उस पर जीत की शुभकामनाएं लिखी हैं।

Back to top button