highlightNational

UPSC : सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 3 मार्च तक फार्म भरने का मौका

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नचेबवदसपदम.दपब.पद पर चलेगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन मार्च निर्धारित की गई है।

यूपीएससी परीक्षा के जरिये आईएएस, आईपीएस और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ‘‘ए’’ (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। सामान्य कैटेगिरी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। जबकि महिला, एससी/एसटी और दिव्यांग को कोई फीस नहीं देनी होगी। परीक्षा 3 चरणों में होगी। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसके बाद मेन परीक्षा होगी। प्री परीक्षा में पास होने वाले ही मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे। सबसे अंत में इंटरव्यू होगा।

Back to top button