DehradunBig News

युवती की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाए गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, प्रशासन ने लिया एक्शन

राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने के एक युवती की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देकर युवती को मारने का आरोप लगाया है। मामले में अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है।

परिजनों ने लगाए गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बताया जा रहा है बीते मंगलवार को उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने से निशा (18) निवासी जौनसार क्षेत्र की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने बेटी की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों के कहना है की नर्स ने उनकी बेटी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद तुरंत ही उनकी बेटी की मौत हो गई है।

लापरवाही करने वाले स्टाफ को हटाने की मांग पर अड़े परिजन

युवती के परिजनों ने संबंधित स्टाफ को हटाने की मांग की है। दून अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए युवती के शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

तीन सदस्यीय कमेटी का किया गठन

डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ अनुराग अग्रवाल का कहना है कि सदस्यीय कमेटी का गठन कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है। डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि गंभीर आरोप लगने के बाद फिलहाल सम्बंधित स्टाफ को इमरजेंसी वार्ड से हटा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण सामने आ पाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button