लेकिन हैरान इस बात की है कि कोरोना पॉजिटिव युवक के घर की जानकारी अभी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को नहीं मिल पाई है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक ने टेस्ट के दौरान, जो मोबाइल नंबर दिया था वह फिलहाल बंद है औऱ साथ ही पता भी गलत है, जिससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। पुलिस की टीम युवक को तलाश रही है। युवक को जल्द से जल्द ढूंढने की कोशिश है ताकि उससे किसी अन्य में संक्रमण न फैले और सही समय पर इलाज हो।
बता दें कि इससे पहले भी ऐसा मामला उत्तरकाशी से सामने आया था लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को जल्दी ढूंढ कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।