DehradunBig NewsUttarakhand

यूकेडी कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट

यूकेडी कार्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां आपस में दो गुट भिड़ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों के बीच झड़प बढ़ती देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी भी कार्यालय में मौजूद है।

यूकेडी कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा

दो पक्षों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर लगे बैनर और पोस्टर तक फाड़ दिए। आरोप है कि पार्टी से निष्कासित किए गए केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल गुट ने रविवार रात कार्यालय में कब्जा कर लिया था। इससे दूसरे गुट के लोग नाराज होकर हंगामा करने लगे।

दूसरे गुट ने किया सेमवाल का विरोध

उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय की दीवारों पर चढ़कर शिव प्रसाद सेमवाल का विरोध किया। बैठक में शामिल महिलाए पार्टी के पिछले रास्ते से बाहर भागी। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत करवाया।

कार्यालय पर कब्जा करने का आरोप

मामले को लेकर यूकेडी के सरंक्षक त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कहा की शिव प्रसाद सेमवाल को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लेकिन इनके द्वारा बाहरी लोगो को पैसों का लालच देकर कार्यालय में अधिवेशन की तैयारिया कर रहे हैं जो गलत है। पंवार ने सेमवाल पर कार्यालय पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

सेमवाल ने दी मामले को लेकर सफाई

मामले को लेकर निष्कासित केंद्रीय प्रवक्ता सेमवाल ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी ने अगर निष्कासित किया है तो पार्टी ने वापस पार्टी में ले भी लिया है।हमारे द्वारा अधिवेशन की तैयारी कल रात से की जा रही थी। कार्यालय पर किसी तरह का कब्जा नहीं किया गया है। यह पार्टी का कार्यालय है इस पर कब्जा कैसे हो सकता है। आगे सेमवाल ने कहा कि यूकेडी पार्टी एक जुट होकर ही कार्य कर रही है हमारा कोई मतभेद नहीं है

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button