दो बेटी होने पर पति उससे नाराज
जी हां मामला रामनगर का है जहां एक महिला ने अपने फौजी पति पर मारपीट करके उसे घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। घर में आने पर पति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है और गले से मंगलसूत्र व कुंडल तक पति ने छीन लिया। पीडि़ता ने बताया कि उसकी सात व आठ साल की दो बेटियां है। उसने आरोप लगाया कि पति दो बेटी होने पर उससे नाराज रहता है। पीडि़ता ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष के पास पहुंचकर पति के उत्पीडऩ की शिकायत की और मदद मांगी. पीरूमदारा निवासी रेनू महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास रोती हुई पहुंची।
असम रायफल में तैनात है पति
आपको बता दें कि पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2010 को हुई थी। पति असम राइफल में तैनात है। इन दिनों वह दो माह की छुट्टी पर घर आया है।
अपनी आपबीती सुनाते हुए पीडि़ता ने बताया कि उसका पति रात में उससे छोटी छोटी बात को लेकर मारपीट करता है। रात में उसे मुर्गा बनाने के साथ ही एक टांग पर खड़े रहने के लिए कहता है। तरह-तरह से उसका उत्पीडऩ कर मारपीट करता है। उसने सास पर भी पति का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे छोडऩा चाहते हैं। लोहनी ने बताया कि आरोपित पति को पहले बुलाया था। वह पत्नी को रखने को तैयार नहीं है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि महिला के पति को कोतवाली बुलाया गया था। वह पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं है। लिहाजा मामला महिला हेल्पलाइन को दे दिया गया है।