
यूपीईएस (UPES) ने आज अपना 23वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न किया। पांच दिन चले इस समारोह में विश्वविद्यालय के सातों स्कूलों और यूपीईएस ऑनलाइन के स्नातकों को सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में 107 छात्रों को मिला सम्मान
बता दें इस साल कुल 107 पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें 13 गोल्ड मेडल, 71 सिल्वर मेडल और 23 लेटर ऑफ एप्रिसिएशन शामिल रहे। प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल स्कूल ऑफ लॉ की छात्रा मैत्रयी दुबे को मिला।
स्नातकों ने शिक्षा से आगे बढ़कर किया काम
वाइस चांसलर डॉ. राम शर्मा ने कहा कि इस साल के स्नातकों ने शिक्षा से आगे बढ़कर समाज और उद्योग के बीच सेतु का काम किया है और अपने नैतिक मूल्यों से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
दीक्षांत समारोह में इन संस्थाओं के प्रतिनिधि थे शामिल
कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, इसरो, ओएनजीसी, गूगल इंडिया, जियो, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और डेल इंडिया जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।