
शुक्रवार को आधी रात हुए ग्रेटर नोएडा (Noida) के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझौर कर रख दिया। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवराज मेहता (yuvraj mehta) की अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें उनकी मौत की वजह लिखी गई है।
आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट!, रेस्क्यू में देरी होने पर सॉफ्टेवयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत
दरअसल 27 साल के सॉफ्टेवयर इंजीनियर युवराज मेहता उस रात लगभग दो घंटे अपनी कार की छत पर बैठकर खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे। लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर पाया। अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें उनकी मौत का कारण डूबना है। दम घुटने के चलते उनकी ह्रदय की गति रुक गई। जिसका मतलब साफ है कि पानी में कार समेत डूबने से पहले वो जीवित थे।
समय रहते निकाल लिया होता तो जिंदा बच जाते युवराज
आपको बता दें कि अगर युवराज को समय रहते बाहर निकाल लिया जाता तो वो जिंदा बच सकते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आपको बता दें कि घने कोहरे के चलते शुक्रवार को युवराज मेहता की कार पानी से भरे निर्माणाधीन बेसमेंट में जा गिरी।
कार गिरने से पहले ड्रेनेज की बाउंड्री में टकराई थी। करीब दो घटों तक युवराज अपने जान बचाने की भीख लोगों से मागता रहा। पिता को भी उसने फोन करने बुलाया। परेशान करने वाली बात ये है कि यहां से महज 500 मीटर की दूरी पर उसका घर था। घर इतनी इतना पास होने के बाद भी वो अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। पिता से सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज
इस घटना के बाद जनता में आक्रोश है। पुलिस ने भी इस मामले में दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर नॉलेस पार्क कोतवाली पुलिस ने दो बिल्डर कंपनी एमजे विशटाउन व लोटस ग्रीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।