Trending : प्रेमिका की मौत के बाद लाश से की शादी, अंतिम संस्कार के लिए आए पंडित ने पढ़े विवाह के मंत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रेमिका की मौत के बाद लाश से की शादी, अंतिम संस्कार के लिए आए पंडित ने पढ़े विवाह के मंत्र

Uma Kothari
3 Min Read
up man-married-his-dead-girlfriend

एक विवाह ऐसा भी। उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। जहां पर अर्थी पर लेटी गर्लफ्रेंड की मांग पर बॉयफ्रेंड ने सिंदूर भर दिया। बता दें कि गर्लफ्रेंड की मौत के बाद भी उसके प्रेमी ने उससे शादी रचाई। पंडित जी के मंत्र के बीच लोगों के रोने की भी आवाज सुनाई दे रही है। जिसने भी ये देखा उसकी आंखें नम हो गई।

प्रेमिका की लाश से की प्रेमी ने शादी

दरअसल ये पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है। यहां पर एक दुकानकार किराए के मकान में रहता है। उसका मकान मालिक की बेटी से अफेयर था। बात आगे बढ़ी तो परिजनों ने पहले तो इस रिश्ते को कबूल नहीं किया।

लेकिन बाद में दोनों की जिद्द के आगे हार गए और शादी के लिए सहमत हो गए। दोनों शादी के सपने देख ही रहे थे कि तभी किसी बात को लेकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

अंतिम संस्कार के लिए आए पड़ित ने पढ़े विवाह के मंत्र

गर्लफ्रेंड की मौत की खबर सुनते ही प्रेमी बदहवास हो गया। प्रेमिका को आखिरी बार देखने वो उसके घर पहुंचा। जहां गर्लफ्रेंड को अर्थी पर लेटा देख उसने उसके शव से ही शादी करने की बात कही। प्रेमी ने कहा कि, “मैंने वचन दिया था कि तुम्हें दुल्हन बनाऊंगा।”

भले ही साथ रहने का वादा ना पूरा हो पाया हो लेकिन इसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी। ये सुनकर सभी हैरान रह गए। लेकिन बाद में प्रेमी का प्यार देखते हुए परिजनों ने इस बात की मजूंरी दे दी।अंतिम संस्कार के लिए बुलाया गया पंडित जिसके बाद शादी के मंत्र पढ़ने लगे। शादी में मंगल गीत की जगह महिलाएं बिलख रही थीं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

प्रेमी ने मंत्रों के बीच प्रेमिका के शव की मांग में सिंदूर भरा। जिसके बाद प्रेमिका की अर्थी एक सुहागन के रूप में उठी। साथ ही प्रेमी ने पति के रूप में प्रेमिका को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। अभी तक युवती ने आत्महत्या क्यों कि इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है।

Share This Article