Entertainment

Uorfi Jawed Post: उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने के बाद किया पोस्ट, लिखा ‘लोगों की मुराद हुई पूरी’

Uorfi Jawed Account Suspended: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर लगातार चर्चाओं में रहती हैं। उर्फी कभी भी लाइमलाइट में आने का मौका नहीं छोड़ती।

पैपाराजियों को भी वो इतनी पसंद हैं की जहां-जहां वो जाती हैं वहां-वहां पैपराजी उनके पीछे पीछे चले आते हैं। उर्फी लगातार अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उर्फी का इस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया था।

uorfi javed instagram account suspended

रीस्टोर हो गया उर्फी का अकाउंट

उर्फी का इस्टा अकाउंट सस्पेंड होने के बाद लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले। जहां एक तरफ कुछ लोग खुश हुए तो कुछ मायूस। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उर्फी का अकाउंट वापस से रीस्टोर हो गया। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम टीम ने उर्फी से माफी भी मांगी और कहा कि उनका अकाउंट गलती से डीसेबल हो गया था।

उर्फी ने किया पहला पोस्ट

अकाउंट रिस्टोर होने के बाद उर्फी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें इंस्टाग्राम की तरफ से उनके अकाउंट को सस्पेट करने का मैसेज आया हुआ था।

इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उर्फी ने अपने इंस्टा अकाउंट रीस्टोर होने की जानकारी अपने फैंन्स को दी। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा “आज मैंने देख लिया की कई लोगों की मुराद पूरी हो गई ”

यूजर्स ने उर्फी को किया ट्रोल

उर्फी के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद एक बार फिर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वही कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी आ रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ‘2023 के सबसे बेस्ट पोस्ट मैंने ये देखी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘जिस घड़ी का मुझे इंतजार था वो आकर चली गई।’

Back to top button