Uorfi Javed Death Threat: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Uorfi javed) अक्सर अपने अतरंगी ड्रेस सेंस की वजह से खबरों में बनी रहती है। आए दिन उर्फी का नया लुक देखने को मिलता है।
सोशल मीडिया पर उनके अलग-अलग ऑउटफिट के साथ उनकी फोटोज वायरल होती रहती है। हाल ही में उन्हें भूल भुलैया के छोटा पंडित के लुक में देखा गया था। ये लुक काफी वायरल हुआ। लेकिन इस लुक की वजह से वो मुश्किलों में आ गई।
उर्फी बनी भूल भुलैया का छोटा पंडित
हाल ही में उर्फी को भूल भुलैया के छोटा पंडित के लुक में देखा गया था। इस लुक में उन्होंने अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ये लुक उन्होंने एक हैलोवीन पार्टी में जाने के लिए अपनाया था। ऐसे में उन्हें किसी ने मेल पर जान से मार देने की धमकी दी।
उर्फी ने मेल का स्क्रीनशॉट किया शेयर
इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को दी। उर्फी ने अपनी फोटो और मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा ‘मैं इस देश से हैरान हूं। एक फिल्म के किरदार को रिक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। जबकि उस किरदार को कोई बैकलैश नहीं आया।’
बीच चौराहे पर गोली मारने की मिली धमकी
बता दें की उर्फी को एक शख्स ने मेल कर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा- की तुमने जो वीडियो डाली है उसे डिलीट करो नहीं तो तुम्हें जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। तो वहीं एक और शख्श ने हिन्दू धर्म का अपमान करने के लिए उर्फी को बीच चौराहे पर गोली मारने की धमकी दी है।
हैलोवीन पार्टी के लिए बनी थी छोटा पंडित
भूल भुलैया के छोटा पंडित के लुक में उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर कर लिखा ‘आप सभी लोग भूल भुलैया के छोटा पंडित के किरदार को तो जानते ही होंगे। हैलोवीन पार्टी के लिए बहुत मेहनत से रेडी हुई थी लेकिन पार्टी में जा नसकि इसलिए वीडियो ही डाल दी।’