देहरादून– सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा एलटी में 25 प्रतिशत पद बढ़ाने की मांग को लेकर एलटी उत्तीण बेरोज़गार संगठन उत्तराखंड ने देहरादून स्थित सीएम आवास कूच किया। इस मौके पर परेड ग्राउंड से निकले बेरोज़गारों को कनक चौक से पहले ही पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक लिया। नाराज़ बेरोज़गार सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बेरोज़गारों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र गैरोला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एलटी बेरोज़गारों के साथ धोखा कर रहे है। उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन देने के बाद भी हालात ये है कि अभी उनकी फाइल सचिवालय में चली तक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ये मसला हल नहीं होता शिक्षक धरने से नहीं उठेंगे।
जब तक मसला हल नहीं होगा, धरना भी खत्म नहीं होगा
