अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर
युवक की पहचान मोइन अहमद (20) पुत्र रईस निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मोइन रामपुर रोड सरगम सिनेमा हॉल की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। ।
आरोपित चालक मौके से फरार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।