कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था होने के बावजूद सड़क दुर्घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही है…बेकाबू गति और बेकाबू गाडियों की तेज गति पर कैसे लगाम लगाया जाए इसका फॉर्मुला अभी तक किसी के पास नहीं है. आएं दिन सड़क हादसो के चलते किसी न किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रही है.
जिला उधमसिंहनगर के गदरपुर में मुख्य मार्ग पर सरदार नगर चक्की में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बेकाबू डंपर ने स्कूटी को रौंदा दिया और स्कूटी में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें महिला के साथ स्कूटी में उसका ढाई साल का बेटा भी था जो गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे आनन-फानन में घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया. साथ ही डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है.