Highlight : बनारस में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई प्याज-लहसुन की जयमाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बनारस में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई प्याज-लहसुन की जयमाला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsप्याज के दाम ने एक बार फिर उपभोक्ताओं के आंसू निकालने शुरू दिए गए हैं। देश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के तमाम शहरों में प्याज की कीमत को लेकर एक जैसा हाल है. कभी प्याज 15 रुपए बिकता था, अब वही प्याज 100 से 120 रूपए तक पहुंच गया है.

तो वहीं अब लोग प्याज की कीमत को देखते हुए अनोखे काम करने लगे है. अभिनेता अक्षय कुमार ने जहां पत्नी ट्विंकल को प्याज के ईयररिंग गिफ्ट किए तो वहीं एक शख्स ने शादी में दोस्त को प्याज से भरी टोकरी गिरफ्ट की,.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नगवां गांव में शनिवार को हुई एक शादी में प्याज चर्चाओं में रहा. यहां वर-वधू ने फूलों की माला के बजाय प्याज और लहसुन की माला से जयमाल किया. हाथों में प्याज की माला लेकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इस दौरान शादी में आए अतिथियों ने भी जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसुन के पैकेट दिए.

वहीं इस अनोखी शादी पर नई नवेली दुल्हन ने कहा कि प्याज को लेकर हमारे जीवन में कोई विवाद न हो, इसी कारण हमने प्याज और लहसुन की जयमाला का प्रयोग किया. वहीं दूल्हे विजय कुमार का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण प्याज आम आदमी के लिए खास हो गया है, तो इस खास चीज को गले में पहनकर हमने अपनी शादी को संपूर्ण किया. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन को तमाम तोहफों के अलावा प्याज और लहसुन के पैकेट भी गिफ्ट में मिले.

वहीं इस पर दूल्हे के दोस्तों का मानना है कि महंगाई की वजह से गरीब आदमी की थाली से प्याज गायब है और मांगलिक कार्यों में लोगों को बिना प्याज या महंगे दाम पर प्याज खरीद कर सम्मान बचाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह जयमाल सरकार को आईना दिखाने के लिए किया गया है.

Share This Article