highlightNational

अनोखी शादी: ना फेरे, ना पंडित, ऐसे हुई शादी, बारातियों ने दिया खून

breaking uttrakhand newsओडिशा: आडिशा के बेरहामपुर में बिप्लब कुमार और अनीता की शादी के चर्चे पूरे शहर में रहे। सोशल मीडिया पर शादी के बारे में अपडेट आने के बाद अब ये शादी पूरे देशा में वायर हो रही है। दंपति ने अनोखे तरीके से शादी की। उनकी इस शादी में मानो पूरा शहर शामिल हुआ। इन दोनों की शादी में ना फेरे हुए, ना मंत्री पढ़े गए, ना और रश्में निभाई गई। उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो आज से पहले किसी और ने नहीं किया। इसलिए उनकी शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है।

बिप्लब और अनीता ने भारतीय संविधान को सामने रखकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शादी में आए मेहमानों के साथ रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान भी किया। अपनी शादी को लेकर दंपती ने कहा कि हर किसी को दहेज प्रथा से बचना चाहिए।

बिप्लब कुमार ने कहा कि हमारी शादी में हमने ऐसा करने वाले बारातियों से बचने की कोशिश की। दवा कंपनी में कार्यरत बिप्लब कुमार ने कहा कि हर किसी को रक्तदान करना चाहिए, यह एक नेक काम है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने अपना नया जीवन रक्तदान शिविर के आयोजन के नेक कार्य के साथ शुरू किया।

Back to top button