देश के हर कोने में नवरात्रि और दशहरे के अवसर को लोग अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर गरबा खेलते हुए कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। आमतौर पर गरबा खेलने के लिए महिलाएं सुंदर सुंदर परिधान पहनकर जाती है लेकिन एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गरबा खेलने के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है जो काफी डरावना भी है। जिसे देखकर लोग काफी हैरान भी दिख रहे हैं।
गरबा खेलती भूतिया नन
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दो भूतिया नन को गरबा पंडाल में लोगों के बीच गरब खेलते हुए देखा जा सकता है। नन को डांस करता देख आस-पास के लोग भी सहम गए। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं।
डराने के लिए चेहरे पर लगाया सफेद रंग
वायरल वीडियो में डांस करती दिख रही दोनों ननों ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की नन वाली ड्रेस पहनी है। इतना ही नहीं भूतिया दिखने के लिए इन्होंने अपने चेहरे पर सफेद रंग भी पोता हुआ है। हालांकि दोनों काफी डरावने लग रहे हैं, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाए।