highlightUttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, करेंगे वाइब्रेंट विलेज योजना की समीक्षा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार दोपहर उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री धराली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही हर्षिल घाटी के 8 गांव के ग्रामीणों को समस्या को सुनेंगे।

हर्षिल घाटी के 8 गांव वाइब्रेंट विलेज में शामिल

बता दे केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय भ्रमण के तहत दोपहर 12 बजे हर्षिल हैलीपैड पहुंचे। उनका यह भ्रमण केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर है। जिसमें वे सीमांत धराली गांव के ग्रामीणों की सरकार से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। साथ ही वर्तमान में गांव में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करेंगे।

धराली गांव सहित हर्षिल घाटी के 8 गांव वाइब्रेट विलेज में शामिल हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत वाइब्रेट विलेज में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के की योजना है। इसके लिए इस बार केंद्रीय बजट में प्रावधान भी किया गया है।

यह है वाइब्रेंट विलेज योजना

बता दें कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सरकार देश की सीमा पर स्थित गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए अलग से बजट खर्च करने जा रही है। जिसके लिए 4800 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इनमें से 2500 करोड़ रुपए का बजट केवल सड़कों के विकास पर खर्च होगा। जिससे सीमांत गांव के बाशिंदों को विकास की उम्मीद जगी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button