रुड़की: कोविड काल के बाद देश की नामचीन संस्था आईआईटी रुड़की में अपना 175 वां स्थापना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान के पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वर्चुअली केंद्रीय मंत्री धनमेंद्र प्रधान बतौर मुख्या अतिथि रहे।
आईआईटी रुड़की ने आज अपना 175 वां स्थापना दिवस मनाया है। इस मौके पर देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे आईआईटी के कई पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया। वही इस मौके पर अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 पूर्व छात्रों को आईआईटी ने सम्मानित भी किया।
आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर ए.के चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना काल के बाद आज आईआईटी अपना सबसे बड़ा कार्यक्रम कर रहा है और संस्पथान अपना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किय। उन्होंने कहा कि आईआईटी का 175 वर्ष का ये सफर बहुत शानदार रहा, आईआईटी तमाम क्षेत्रो में शिखर पर पहुंची है और आगे भी बेहतर करने की कोशिश जारी है।