Dehradun : केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा की बैठक, त्रिवेंद्र सरकार ने स्मृति ईरानी से किया ये अनुरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा की बैठक, त्रिवेंद्र सरकार ने स्मृति ईरानी से किया ये अनुरोध

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज देहरादून पहुंची. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री आवास पहुंची। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री रेखा आर्य और विधायक गणेश जोशी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सीएम आवास स्थित कार्यालय में बैठक की।

सीएम आवास पर समीक्षा की बैठक

प्रधानमंत्री पोषण योजना को लेकर उत्तराखंड में क्या स्थिति है इसकी जानकारी लेने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम आवास पर समीक्षा की बैठक की, जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर पोषण अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए.

इस दौरान महिलाओं और बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, एनीमिया से मुक्त करने के लिए चलाए गए पोषण अभियान की उत्तराखंड में प्रगति पर समीक्षा की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर स्कीम समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक के बाद सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
रेखा आर्य का बयान

इस बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि अगस्त 2020 तक योजना को उत्तराखंड में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. रेखा आर्य ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में 4 जिलों में डेटा फीडिंग का काम योजना के तहत चल रहा है बाकी शेष 9 जिलों में भी जल्द काम शुरू किया जाएगा. रेखा आर्य ने बताया कि उत्तराखंड ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष अनाथ बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि के मामले में न्यूनतम आय बढ़ाने का अनुरोध किया है।

Share This Article