सितारगंज: सितारगंज में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार जीजा-साले समेत और एक अन्य की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नई बस्ती पचपेड़ा नानकमत्ता के कुंवर पाल, बबलू और बबलू का साला मोहन बाइक से पिपलिया फार्म पुलभट्टा में भूसी भरने का काम करने के लिए जा रहे थे।
विरेंद्रनगर मोड़ पर गलत दिशा से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई। तीनों एक ही गांव के थे। एक साथ गांव से तीन अर्थियां उठने से वहां कोहराम मच गया।