हरिद्वार- लक्सर रुड़की मार्ग पर लक्सर कोतवाली मोड़ के पास रुड़की से आ रही तेज गति से एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से लक्सर कोतवाली मोड़ की ओर आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमे बैठे दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल हो गये. आस पास से गुजर रहे रहागीरों ने कार में से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को लक्सर कोतवाली पहुंचाया.