पिथौरागढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाचा पर ही अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। हैरानी की बात तो ये है कि नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इस बारे में पता चला।
पिथौरागढ़ में चाचा पर लगा भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
पिथौरागढ़ के सेराघाट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अधेड़ उम्र के चाचा पर रिश्ते की नाबालिग भतीजी से रेप का आरोप लगा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
जंगल में किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबिक सेराघाट क्षेत्र में 60 वर्षीय दया किशन अपनी नाबालिग भतीजी के साथ जंगल में दुष्कर्म किया। नाबालिग जंगल में मवेशी चराने चाचा के साथ जाती थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और किसी को ना बताने की धमकी भी दी। डर के मारे नाबालिग ने परिजनों को इस बारे में नहीं बताया। नाबालिग के गर्भवती होने और प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों को इस बारे में पता चला।
नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
मामले का खुलासा होने पर नाबालिग के पिता ने आरोपी चाचा के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो और धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग ने पिथौरागढ़ अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है।