Highlight : UKSSSC : ड्राफ्ट्समैन भर्ती में 9 महीने की देरी पर भड़के अभ्यर्थी, आयोग के सामने दिया धरना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC : ड्राफ्ट्समैन भर्ती में 9 महीने की देरी पर भड़के अभ्यर्थी, आयोग के सामने दिया धरना

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
ड्राफ्ट्समैन और टीजी-2 भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ड्राफ्ट्समैन और टेक्नीशियन ग्रेड II (टीजी-2) पदों की भर्ती में हो रही देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने आयोग के कार्यालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांगों को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का समर्थन मिला.

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने दिया अभ्यर्थियों को समर्थन

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव मोहित डिमरी ने आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात की और अभ्यर्थियों की समस्याओं को विस्तार से रखा. आयोग के अध्यक्ष ने एक सप्ताह के भीतर अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी करने का ठोस आश्वासन दिया है.

कब हुई थी भर्ती ?

दरअसल, UKSSSC ने 25 सितंबर 2024 को 196 टेक्निकल कैडर पदों के लिए भर्ती शुरू की थी, जिसमें ड्राफ्ट्समैन (140 पद), टेक्नीशियन ग्रेड II इलेक्ट्रिकल (21 पद), टेक्नीशियन ग्रेड II मैकेनिकल (9 पद), और ट्यूबवेल मिस्त्री (16 पद) शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक चली, और लिखित परीक्षा 20 नवंबर से 14 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई. हालांकि, 9 महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अंतिम परिणाम और जॉइनिंग प्रक्रिया लंबित है, जिससे अभ्यर्थियों में निराशा और आक्रोश बढ़ रहा था.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : UKSSSC ने समूह-ग के 4,855 पदों का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें डिटेल

30 जून तक नहीं हुई जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी तो अभ्यर्थियों को होगा नुकसान

मोर्चा से जुड़े ललित श्रीवास्तव ने कहा कि यदि 30 जून 2025 तक जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो अभ्यर्थियों का चयन 2024 के बजाय 2025-26 में खिसक सकता है, जिससे सभी अभ्यर्थियों को एक वर्ष का नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके अलावा, जुलाई 2025 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में और देरी की आशंका है, जो अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय है. मोर्चा ने कहा, आयोग को इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके.

आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हम अभ्यर्थियों की परेशानी समझते हैं. एक सप्ताह के भीतर अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और अब आयोग के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।