Big NewsUttarakhand

UKPSC ने अब इस परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में फिरा पानी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिए हैं. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में पानी फिर गया. बता दें परीक्षा परिणाम निरस्त करने की वजह परीक्षा के बाद OMR शीट की स्कैनिंग के दौरान तकनीकी खामियां बताई जा रही है.

UKPSC ने निरस्त किए समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा परिणाम

बता दें लोक सेवा आयोग ने हाल ही में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती का आत्म परिणाम जारी क्या था. परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है. यूकेपीएससी के इस आदेश के बाद से चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में मानो ग्रहण लग गया हो.

NEWS UPDATE

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button