हल्द्वानी : लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड क्रांति दल ने त्रिवेंद्र सरकार पर वार किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा की कोरोना संक्रमित के इलाज व अपनी ड्यूटी में जुटे डॉक्टर नर्स, पुलिसकर्मी मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस और पर्यावरण मित्र कर्मियों को दुगुना वेतन उत्तराखंड सरकार देना चाहिए। उक्रांद केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने राज्य सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही ऐसे संकट के समय गरीब मजदूर आदमी पर राजनीति करने के बजाय उनकी मदद करनी चाहिए।।
प्रदेश सरकार 5 किलो चावल मात्र से नहीं जला सकती गरीब का चूल्हा
केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले परिवारों को 5 किलो चावल प्रति यूनिट देकर उन्हें लाॅलीपाॅप देने का काम कर रही है। लाॅकडाउन में अपने – अपने घरों में बेरोजगार बैठे ऐसे लोगों के साथ प्रदेश सरकार क्रूर मजाक कर रही है।
उन्होने कहा कि एक घर का चूल्हा जलाने के लिये चावल के साथ-साथ गैस,आटा ,दाल ,सब्जी,तेल,मसाले आदि की भी आवश्यकता होती है। जोकि प्रदेश सरकार देने में नाकाम है यदि गरीब को ये सभी चीजें इस लाॅकडाउन में खरीद कर ही खानी है तो गरीब 5 किलो चावल भी खरीद कर खा सकते हैं। उन्होने कहा कि सरकार ऐसे लोगों के लिये सम्पूर्ण खाद्य सामाग्री के साथ-साथ ऐसे लोगों की आर्थिक मदद भी करे। साथ ही एपीएल परिवारों को भी इस लाॅकडाउन में सम्पूर्ण खाद्य की गारंटी सरकार ले क्यूंकि एपीएल हो चाहे बीपीएल सभी इस लाॅकडाउन में अपने-अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं। विपदा की इस घड़ी में सम्पूर्ण जनता की जिम्मेदारी सरकार की है।