highlightUttarakhand Loksabha Elections

Uttarakhand Election : पौड़ी सीट से UKD प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने किया नामांकन

गढ़वाल लोकसभा संसदीय सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने नामांकन किया है। इस मौके पर अंकिता भंडारी के माता-पिता उनके प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। बता दें कि आशुतोष नेगी लंबे समय से उत्तराखंड के क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्षरत हैं।

UKD प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने किया नामांकन

पौड़ी गढ़वाल सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने नामांकन कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के रोड शो और जनसभा में पौड़ी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने देवभूमि में हुए अंकिता निर्मम हत्याकांड पर चुप्पी साध ली है। परिवार संघर्ष कर रहा है कि उनकी बेटी को न्याय मिले लेकिन सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश

आशुतोष नेगी ने कहा कि पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए संसद तक आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैं इसको लेकर उन्होंने सत्ता के गलियारों रास्ता अख्तियार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर जनता ने साथ दिया तो वे प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवास जैसे मुद्दों समेत महिलाओं की आवाज को संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button