देहरादून- उज्ज्वला योजना को सफल बनाने के लिए अब गैस एजेंसियों के अलावा राशन की दुकानों पर भी गैस कनेक्शन के फॉर्म जमा कराए जा सकते है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आसानी से मुफ्त गैस कनेक्शन मिल सके इसके लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है।
जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सभी राशन डीलरों को फॉर्म मुहैया करा दिए गए है । सरकार का उद्देश्य हर गरीब को उज्ज्वला योजना का लाभ देने है और इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे है।
आपको बता दें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। एलपीजी कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जाएगा।