उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड में लॉक डाउन के चलते सैकड़ों गरीब, बेसहारा, बेबस लोग बिना खाना खाये ही कोरोना महामारी से लड़ने को मजबूर हैं। घर में राशन खत्म हो गया है और दुकानदार महंगे दामों में राशन बेच रहे हैं। ऐसे में विभिन्न समाज सेवी संस्थाऐं आगे बढ़कर उनकी सहायता कर रही हैं।
किच्छा नगर के एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा तैयार कराए भोजन को किच्छा राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार द्वारा शंकरफार्म, पुलभट्टा, खुर्पिया, भूड़ा, चुटकी, टोल प्लाज और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ो गरीबों में बांटा गया। भोजन विक्रय के दौरान अशोक कुमार ने बताया कि वह तमाम समाजसेवी संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित कर लोगों की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे।