ऊधमसिंह नगर: प्रदेश में बढ़ते डेंगू के कहर को थामने के लिए सरकारी स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे है, ताकि डेंगू पर काबू पा लिया जाएं, लेकिन अभी इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई है। वहीं रुद्रपुर में जिला अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है। अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से आइसो लेशन वार्ड भी बनाया गया है। इसके साथ डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते रोज़ाना इसकी जांच के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। हालांकि डॉक्टर्स साफ तौर पर ये कह रहे है, कि डेंगू से लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सही इलाज की ज़रुरत है।
ऊधमसिंह नगर: नहीं थम रहा है डेंगू का डंक, कोशिशें नाकाम
