उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति क्या है ये बताने वाली बात नहीं है क्योंकि सच्चाई सबके आंखों के सामने है. बात करें देहरादून की सड़कों की तो खराब सड़कों का खामियाजा सरकार के मंत्री-विधायक से लेकर कई बड़े अधिकारी भी भुगत चुके हैं जिस पर सीएम ने अपना दर्द भी बयां किया था और मानसून खत्म होने के बाद सड़कों को ठीक करने की बात कही थी लेकिन शायद वो बात ही बनकर रह गई. सड़कों की हालतअब भी जस की तस है.
गौर हो की एक आईपीएस अधिकारी साइकिलिंग करते हुए देहरादून की सड़क में हुए गढ्ढे में गिर पड़े थे जिससे उनके हाथों में फ्रेक्चर हो गया था औऱ उन्होंने लोक निर्माण विभाग के खिलाप केस दर्ज कराया था.
वोट देने का शौक नहीं, बस अपनी समस्याओं का चाहते हैं निपटारा
वहीं अगर बात करें ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा की. तो चुनावी समय में सड़क, पानी जैसे कई मुद्दों को उठाकर जनता को लुभाया गया लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद और हार-जीत के बाद कोई भी मंत्री-विधायक और सरकार के नुमाइंदे वहां जाने की जहमत नहीं उठा रहे जिससे जनता खासा परेशान है. उधमसिंह नगर जिले मेें नगर पालिका में आने वाली कई वार्डौं के लोग पानी, सड़क, बिजली जैसे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन इसकी सुध किसी को नहीं. नालियां खुली पड़ी है जिससे मच्छर पनप रहे हैं औऱ गंभीर बिमारियों को न्यौता दे रहे हैं. गांव के लोग सिर्फ इसलिए वोट देते हैं ताकि उनकी समस्याओं को हल कर सकें. वरना वोट देने का शोक किसी को नहीं.
युवक ने खबर उत्तराखंड से साझा की अपनी परेशानी
वहीं उधमसिंह नगर जिले के पालिका की वार्ड नंबर 16 के एक युवक ने खबर उत्तराखंड से अपनी परेशानी साझा की और परेशानी को सरकार तक पहुंचाने की प्रार्थना की. जी हां वार्ड नं 16 के लोग वहां की टूटी-फूटी सड़कों से खासा परेशान हैं. वहां के लोगों का कहना है कि निकाय चुनाव से पहले कई पार्टी के नेता वोटों के लिए कई लुभावने वादे करके गए औऱ जीत हासिल होने के बाद मुड़कर देखा भी नहीं उनकी परेशानियों को.
जीते के बाद मुड़कर भी नहीं देखा
वार्ड नं. 16 के लोगों का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान नवनिर्मित चेयरमैन ने भी आकर वोट मांगा औऱ हर समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा किया लेकिन जीत के बाo एक बार भी आकर वहां के लोगों की परेशानी के बारे में नहीं जाना.
जब भी बताओं अपनी समस्याएं तो बस यही कहते- हमारे ऑफिस नगर पालिका आओ.
युवक ने खबर उत्तराखंड को बताया कि जब भी सरकार के नुमाइंदों को परेशानी बताओं तो बस यही कह कर बात टाल देते हैं कि हमारे ऑफिस नगर पालिका आओ.
विधायक का कहना- ये हमारे अंडर में नहीं
साथ ही युवक ने वहां बिजली के पोल न होने के कारण हो रही परेशानियों को भी खबर उत्तराखंड से सांझा किया. युवक ने बताया कि जब भी इसको लेकर विधायक से बात की जाती है तो वो भी यही कहकर बातक टाल देते हैं कि ये उनके अंडर में नहीं है.
हमारा मकसद जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है ताकि जनता की समस्याओं का हल हो अगर ये खबर सरकार तक पहुंचे और हमारी खबर पढ़ें तो जरुर इनकी समस्याओं पर ध्यान देकर इसका निपटारा हो.