उधमसिंह नगर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गदरपुर थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम गदरपुर प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित किया गया जिसमें महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और अन्य कर्मियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पुनीता बलोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं तथा गदरपुर प्रेस क्लब की ओर से जो आज हम महिला पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि गदरपुर शहर में हम लोगों की चिंता करने वाले लोग भी हैं ।