- Advertisement -
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक पर बीजेपी का सदस्य होने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी की फोटोज भी जारी की हैं।
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा है कि ये आरोप गलत हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि कोई भी बीजेपी नेताओं के साथ फोटो ले सकता है। फोटो साथ होने से कोई बीजेपी का सदस्य नहीं हो जाता है।
- Advertisement -
वहीं उदयपुर में कन्हैया के मर्डर के आरोपियों को जयपुर की NIA की कोर्ट में पेशी हुई है। कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर दी। पुलिस को आरोपियों को गाड़ी में डालने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी।