हल्द्वानी : भोटिया पड़ाव पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों तस्करों के पास से 84 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। दोनों आरोपी किशन और प्रवेश रुद्रपुर के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे के सौदागर बन कर युवाओं को स्मैक तस्करी कर रहे थे। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इसके अलावा इन दोनों आपराधिक हिस्ट्री को भी पुलिस खंगाल रही है। साथ ही जिन इलाकों में यह तस्करी करने जाते हैं, वहां भी पुलिस इन तस्करों से स्मैक खरीदने वाले लोगों की जानकारी ले रही है। ताकि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सके। फिलहाल भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने दोनों तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है।