देहरादून। दिव्यांग दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने ‘उत्तराखंड दिव्यांग उत्सव’ मनाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी समाज कल्याण सचिव भूपेंद्र कौर औलख ने बाताते हुए कहा कि दिव्यांग उत्सव दो, तीन, और चार दिसंबर को मनाया जाएगा। इसके तहत देहरादून के परेड ग्राउंड में एक ही जगह पर दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं इस मौके पर विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य परीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद समेत सभी जरूरतों को पूरा करेंगे।