Dehradunhighlight

मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे दो किशोर, हादसे का शिकार हुई बाइक, एक की मौके पर मौत

त्यूणी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बाइक पर सवार होकर दो किशोर हनोल मंदिर दर्शन के लिए के लिए जा रहे थे. इस दौरान छात्रों की बाइक हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनने के बाद से मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

हादसे का शिकार हुई बाइक

हादसा मंगलवार को त्यूणी थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार निवासी (बागी गांव) मनीष (16) पुत्र हरी सिंह और सनी (14) पुत्र भगतराम घर से हनोल मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक मनीष चला रहा था. शिवढांग के पास मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान बाइक में पीछे बैठा किशोर सड़क पर ही गिर गया. सिर फटने से सनी की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें सनी राजकीय जूनियर हाईस्कूल मैंद्रथ में कक्षा नौ का छात्र है. पुलिस ने घटना की जानकारी किशोर के परिजनों को दे दी है. जिसके बाद से सनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें सनी दो बहनों का एकलौता भाई था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button