Dehradunhighlight

उत्तराखंड: मोबाइल टावर पर चढ़े दो छात्र, मचा हड़कंप, देखें VIDEO

देहरादून: DAV कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा जारी है। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे छात्र लगातार छात्रसंघ चुनाव कराने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। मांग नहीं माने जाने पर सत्यम शिवम छात्र संगठन के मनमोहन रावत और आकिम अहमद मोबाइल टावर पर चढ़ गए।

छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव से कोरोना नहीं फैल रहा है, तो छात्र संघ चुनाव से कैसे फैल जाएगा। देहरादून के DAV कॉलेज से बड़ी खबर है। बता दें कि आज बुधवार को डीएवी कॉलेज के छात्रों ने आवाज बुलंद की और वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। डीएवी के छात्रों ने करनपुर और कॉलेज मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया जिससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

छात्रों की मांग है कि छात्र संघ चुनावों की इजाजत मिले।  छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव से कोरोना नहीं फैल रहा तो छात्र संघ चुनाव से कोरोना कैसे फैल सकता है। उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष जताया और कॉलेज में चुनाव की अनुमति देने की मांग की।

https://youtu.be/2ikdw3-A8Fs

Back to top button