highlightBig NewsUdham Singh Nagar

कम नहीं हो रहा नशे का काला कारोबार, तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कार, दो मोबाइल फोन और 21800 की नगदी भी बरामद की है।

तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

30 लाख रुपए की अफीम बरामद

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज रोड पर चेकिंग अभियान चला कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा तीन किलो अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

गदरपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

पुलिस ने बाताा कि आरोपियों के नाम गुरबाज सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ़ हन्नी है। दोनों ही आरोपी गदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों के पास से पुलिस टीम के द्वारा तीन किलो अफीम के साथ एक XUV 300 कार और 21800 की नगदी के अलावा दो मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फरसा बरामद किया है। पुलिस टीम को कुमाऊ के DIG ने टीम को 5000 रूपये और जिले के एसएसपी ने ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button