highlightNational

पति ने फावड़े से किए पत्नी के दो टुकड़े, कटा सिर लेकर पहुंचा कोतवाली

Husband murdered his wife

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को देख पुलिस भी सकते में आ गई। आस पास सनसनी फैल गई। दरअसल एक युवक हाथ में महिला का कटा सिर लिए कोतवाली पहुंचा जिसे देख पुलिस सन्न रह गई।

मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के अवैध संबंध के शक के चलते पति ने पत्नी के दो टुकड़े कर दिए। पति ने पत्नी का सिर धड़ अलग कर दिया। वहीं प्रेमी को घायल कर दिया। इतना ही नहीं व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर कोतवाली पहुंचा।

मामला बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित नेता नगर का है जहां के निवासी किन्नर यादव ने आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे पड़ोसी युवक रवि (35) पुत्र सूरज भान को अपने घर बुलाया और फावड़े से उस पर हमला कर गंभीर रुप से घायल किया। वहीं इसके बाद किन्नर यादव ने अपनी पत्नी विमला (35) के फावड़े से दो टुकड़े कर दिए।। पति ने पत्नी का सिर धड़़ से अलग कर दिया। इसके बाद पति पत्नी का धड़ लेकर कोतवाली पहुंची। ये देख पुलिस सन्न रह गई। पुलिस के आगे आरोपी पति ने सरेंडर किया। वहीं खबर है कि पत्नी के प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Back to top button